हिसार: हाथ में बोरी से बना थैला, पतलून की जगह लोअर, पैरों में हवाई चप्पल और मुंह पर गमछा बांधे एक व्यक्ति हांसी शहर के बाजार में दुकान दर दुकान घूम रहा था. दरअसल, इस भेष में घूम रहा ये व्यक्ति हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह थे. दुकानदारों ने शुक्रवार से पॉलिथीन इस्तेमाल बंद करने का उनसे वादा किया था. शनिवार को दुकानदारों के वादे को परखने के लिए वह आम आदमी बनकर शहर में निकल पड़े.
निजी सामान खरीदने के साथ किया निरीक्षण
एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राउंड की वास्तविकता दफ्तर में बैठने से नहीं फील्ड में घूमने से ही पता चलती है. पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए दुकानदारों ने शुक्रवार तक का समय मांगा था. कुछ सामान खरीदना था तो सोचा पॉलिथीन बिक्री का रियलिटी चेक भी कर लेना चाहिए. कई दुकानों पर पॉलिथीन बैग दुकानदारों द्वारा दिए गए. प्रशासन पॉलिथीन बैग रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हांसी में दुकान मालिकों ने 1 महीने का किराया किया माफ