हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पैरों में हवाई चप्पल और मुंह पर गमछा बांधकर शहर में निरीक्षण करने निकले हांसी एसडीएम - हांसी एसडीएम बाजार निरीक्षण

हांसी में लॉकडाउन के बीच दुकानों पर पॉलिथीन के इस्तेमाल का जायजा लेने के लिए हांसी एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह पैरों में हवाई चप्पल और मुंह पर गमछा बांधकर शहर में निरीक्षण करने निकल पड़े.

hansi
hansi

By

Published : May 18, 2020, 11:12 AM IST

हिसार: हाथ में बोरी से बना थैला, पतलून की जगह लोअर, पैरों में हवाई चप्पल और मुंह पर गमछा बांधे एक व्यक्ति हांसी शहर के बाजार में दुकान दर दुकान घूम रहा था. दरअसल, इस भेष में घूम रहा ये व्यक्ति हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह थे. दुकानदारों ने शुक्रवार से पॉलिथीन इस्तेमाल बंद करने का उनसे वादा किया था. शनिवार को दुकानदारों के वादे को परखने के लिए वह आम आदमी बनकर शहर में निकल पड़े.

निजी सामान खरीदने के साथ किया निरीक्षण

एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि ग्राउंड की वास्तविकता दफ्तर में बैठने से नहीं फील्ड में घूमने से ही पता चलती है. पॉलिथीन का इस्तेमाल रोकने के लिए दुकानदारों ने शुक्रवार तक का समय मांगा था. कुछ सामान खरीदना था तो सोचा पॉलिथीन बिक्री का रियलिटी चेक भी कर लेना चाहिए. कई दुकानों पर पॉलिथीन बैग दुकानदारों द्वारा दिए गए. प्रशासन पॉलिथीन बैग रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.

पैरों में हवाई चप्पल और मुंह पर गमछा बांधकर शहर में निरीक्षण करने निकले हांसी एसडीएम

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: हांसी में दुकान मालिकों ने 1 महीने का किराया किया माफ

पॉलिथीन बिक्री का रिएलिटी चेक करने के लिए तपती दोपहरी में एसडीएम पुराना बस अड्डा, बड़सी गेट, चौपटा बाजार, सदर बाजार, प्रताप बाजार सहित अन्य मार्केट में सामान खरीदने के बहाने दुकानों पर घूमें. खास बात ये रही कि कोई दुकानदार उन्हें नहीं पहचान पाया. एसडीएम ने दुकानदारों से पॉलिथीन मांगे और कईयों ने पॉलिथीन के बैग थमा दिए.

पहचान उजागर करने पर हैरान हुए दुकानदार

हालांकि कुछ दुकानों पर जूट के बैग इस्तेमाल किए जा रहे थे. अपना निरीक्षण पूरा कर एसडीएम ने बजरिया चौक पर जैसे ही अपनी पहचान उजागर की तो दुकानदार चौंक गए. एसडीएम को इस भेष में घूमते देख सब लोग हैरान थे. उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी दुकान पर बैन हो चुका पॉलिथीन इस्तेमाल होता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-हेलमेट की तरह मास्क पहनने के लिए भी कानून बनाया जाए- विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details