हिसार:देश और प्रदेश में हाथरस हत्या कांड़ को लोगों में विरोध देखने को मिल रहा है. लोगों की मांग है कि आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. इसी कड़ी में हांसी एसडी कॉलेज की छात्राओं द्वारा अंबेडकर चौक तक रोष मार्च निकाला गया. इस दौरान छात्राओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को उसी प्रकार फांसी दी जाए. जिस प्रकार उन्होंने मृतक युवती को तड़पाया था.
प्रदर्शन कर रही छात्राओं ने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन उनका ये नारा फेल होता दिखाई दे रहा है. रोज बहन बेटियों के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन मोदी मोन व्रत धारन किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की करनी और कथनी में अंतर है. उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हाथरस कांड़ के आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए.