हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

45 लाख की लूट में शामिल इनामी बदमाश को हांसी पुलिस ने किया गिरफ्तार - इनामी बदमाश गिरफ्तार हांसी

हांसी पुलिस की सीआईए टीम ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक मोनू पर हांसी में 2018 में 45 लाख रुपय लूटने का मामला दर्ज है.

hisar wanted arrest
hisar wanted arrest

By

Published : Mar 2, 2020, 8:45 PM IST

हिसार: हांसी पुलिस को एक इनामी बदमाश को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. आरोपी बदमाश पर हांसी में 2018 में 45 लाख रुपय लूटने का मामला दर्ज किया गया था. हांसी के डीएसपी राजवीर सैनी ने बताया कि फरवरी 2018 में हिसार बाईपास पर निशांत जिंदल की गाड़ी के आगे मोनू व इसके तीन साथियों ने दूसरी गाड़ी लगाकर 45 लाख की लूट को अंजाम दिया था.

मोनू के खिलाफ जींद वह रोहतक में लूट के मामले भी दर्ज हैं. डीएसपी राजवीर सैनी ने बताया कि 2018 से ही मोनू फरार चल रहा है. बाकी इसके तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है. हिसार के आईजी ने मोनू के ऊपर 5 हजार रु का इनाम घोषित किया हुआ है. आरोपी युवक मोनू बोघाराम कॉलोनी का रहने वाला है.

45 लाख की लूट में शामिल इनामी बदमाश को हांसी पुलिस ने किया गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

डीएसपी राजबीर सैनी ने बताया कि अनूप, कृष्ण और प्रेम से 32 लाख रूपए की राशि भी बरामद की गई थी. वारदात में शामिल चौथा आरोपी मोनू उद्धघोषित (प्रो क्लेम्ड) कर दिया गया था. मोनू पर पांच हजार रूपए का इनाम भी विभाग की तरफ से रखा गया था.

हांसी में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में फैले व्याप्त रोष के बाद हांसी पुलिस तेजी दिखा रही है. पुलिस ने वांछित अपराधियों का ब्यौरा तैयार किया है. पुलिस विभाग लोगों में पुलिस की धूमिल हो रही छवि और अपराध पर नियंत्रण के लिए मुश्तैदी से लगी हुई है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details