हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: कार में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप - हांसी हत्या मामला

हिसार के हांसी में एक व्यक्ति का शव कार से मिला है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लए अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बजान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Hansi Dead body  found in car
कार में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

By

Published : Oct 11, 2020, 12:56 PM IST

हिसार: हांसी के भाई जी होटल के पास ब्रेजा गाड़ी में शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि मृतक की कार का साइड का शीशा टूटा मिला है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ड्राइवर साइड का शीशा ईंट से तोड़ा गया था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

कार में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया की देर रात उनको भाईजी होटल के पास एक कार में शव मिला था. जिसकी सूचना परिजनों को दी गई और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

बता दें कि प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकार और पुलिस प्रशासन अपराध पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो दिन दहाडे हत्या, रेप, लूट की वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें:जब जमी हुई झील पर सैनिकों ने शीतकालीन युद्ध का लिया प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details