हिसार: अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस और विश्व हैंडबॉल दिवस के मौके पर हिसार के लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा और पशुविज्ञान विश्वविद्यालय में हैंडबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें विदेशी विद्यार्थियों और फैकल्टी दोनों ने हिस्सा लिया. इस दौरान कोरोना के फैलाव से बचाव के लिए जो भी सावधानी है, उसका भी पूरा ध्यान रखा गया.
सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. ढाका ने बताया की विश्वविद्यालय में कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते पढ़ाई और छात्रों के अन्य सभी काम सस्पेंड किए गए हैं और सभी विद्यार्थी अपने-अपने घरों में है, लेकिन विदेशी छात्र जो फ्लाइट या अन्य यातायात साधन ना होने के कारण अपने देश नहीं जा पाए उनका मैच लुवास विश्वविद्यालय की फैकल्टी के बीच कराया गया.