हिसार: गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग प्राप्त हुई है. द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में विश्वविद्यालय को 801 से 1000 रेंक बैंड में स्थान मिला है. हरियाणा में ये स्थान पाने वाला गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय इकलौता विश्वविद्यालय है. ये रैंकिंग टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन द्वारा बुधवार की शाम को जारी की गई है. विश्वविद्यालय को ओवर ऑल केटेगरी में 25.1 से 3.1 स्कोर मिला है.
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी. कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि ये विश्वविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक उपलब्धि है. विश्वविद्यालय द्वारा विश्व स्तर पर उपस्थिति दर्ज कराने का सपना अब साकार होने लगा है. उन्होंने कहा कि इस रैंकिंग से न केवल विश्वविद्यालय के आधारभूत ढांचे को वैश्विक पहचान मिली है. बल्कि हरियाणा राज्य को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है.
कुलसचिव डॉ. अवनीश वर्मा ने बताया कि भारत में ओवर ऑल कैटेगरी में विश्वविद्यालय का स्थान 19वां है. टीचिंग केटेगरी में विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर 25वां स्थान मिला है. विश्वविद्यालय ने इस केटेगरी में 29.5 स्कोर प्राप्त किया है. साइटेशन कैटेगरी में विश्वविद्यालय का राष्ट्रीय स्तर पर 18वां स्थान है. इस केटेगरी में विश्वविद्यालय को 41.4 स्कोर मिला है.