हिसार : हांसी में कुछ बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार (Murder In Hansi) दिया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. वीडियो में 6 से 7 बदमाश एक शख्स पर लाठी, डंडों और कुल्हाड़ियों से हमला कर रहे हैं. मृतक का नाम विकास है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विकास की पत्नी ने उसे बचाने के लिए हमलावरों से मिन्नतें की लेकिन हमलावर लगातार विकास को पीटते रहे. वीडियो में विकास के दो बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं.
सीसीटीवी में कैद हुई हत्या- वारदात मंगलवार देर रात की है. विकास की पत्नी के मुताबिक लाठी, डंडों और कुल्हाड़ी के साथ कुछ बदमाश जबरन उनके घर में घुसे और विकास से मारपीट करने लगे. विकास बचने के लिए घर से बाहर भागा तो हमलावरों ने गली में ही उसे घेरकर पीटना शुरू कर दिया और लाठी-डंडों के साथ कुल्हाड़ी से उसपर कई हमले किए. जिससे उसकी मौत हो (Murder in Hisar) गई.
पत्नी-बेटी गिड़गिड़ाते रहे पर नहीं माने हमलावर, बेरहमी से पीट पीटकर की युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात पत्नी और बच्चे मांगते रहे रहम की भीख- सीसीटीवी वीडियो में विकास की पत्नी और दो बच्चे भी नजर आ रहे हैं. विकास की पत्नी और बच्चे लगातार हमलावरों से रहम की भीख मांगते रहे और विकास को छोड़ने की बात कहते रहे लेकिन हमलावरों ने उनकी एक नहीं सुनी और विकास पर लगातार हमले करते रहे.
पुलिस को दी गई शिकायत- ये पूरी वारदात पड़ोस में लगे सीसीटीवी में कैद (hansi live murder cctv) हो गई. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से जरूरी सबूत जुटाए. पीड़ित परिवार ने सीसीटीवी पुलिस को मुहैय्या (Hansi Murder cctv) करवाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर, पीड़ित पक्ष के बयान ले लिए हैं और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की शिनाख्त की (Hisar murder cctv) जा रही है.
विकास पर दर्ज थे 21 मामले पैरोल पर आया था विकास-फिलहाल आपसी रंजिश ही इस हत्या की वजह बताई जा रही है. दरअसल मृतक विकास की भी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. उसके खिलाफ हत्या की कोशिश समेत कुल 21 मामले अलग-अलग धाराओं में दर्ज थे. विकास लड़ाई झगड़े के एक मामले में जेल में बंद था और 10 दिन पहले ही पैरोल पर बाहर आया था.
पिता की हत्या के आरोप में मां को उम्रकैद- विकास की मां संतरा देवी ने साल 1997 में अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने संतरा देवी को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 2005 में जमानत मिलने के बाद 2015 में हाईकोर्ट ने उसकी सजा को बरकरार रखा और इसके बाद से वो फरार चल रही थी. जिसपर पुलिस ने 20 हजार के इनाम की घोषणा की थी और कुछ वक्त पहले ही संतरा देवी की गिरफ्तारी हुई है.