हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के मर्डर केस में लगातार तीसरे दिन गोवा पुलिस (Goa Police investigation in Sonali Phogat murder) ने जांच की. गोवा पुलिस ने शुक्रवार को दोबारा सोनाली के संत नगर आवास में छानबीन की. गोवा पुलिस ने सोनाली की अलमारी, बेडरूम आदि सामान की तलाशी ली. सोनाली के पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉकर को खोलने का प्रयास भी किया. लॉकर न खुलने पर गोवा पुलिस ने उसे सील कर दिया. सोनाली की अलमारी से गोवा पुलिस को तीन डायरी भी मिली है. इन डायरी में सोनाली और सुधीर से जुड़े अहम खुलासे हो सकते हैं.
गोवा पुलिस के इंस्पेक्टर डेरेन डिकोस्टा ने बताया कि हमारी जांच जारी है. गवाहों और परिवार के लोगों के बयान दर्ज कर रहे हैं. हम बैंक में गए थे और जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन में तथ्य सामने आ रहे हैं. वैसे ही हम आगे जांच कर रहे हैं. सोनाली के भाई वतन ढाका ने बताया कि गोवा पुलिस ने जांच के दौरान सोनाली फोगाट के पर्सनल पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉकर को सील किया है. सोनाली की अलमारी से तीन डायरियां भी पुलिस ने कब्जे में ली है.