हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना के बाद अब आई एक और खतरनाक बीमारी, हिसार में मिला पहला केस - ग्लैंडर्स वायरस पॉजिटिव खच्चर हिसार

कोरोना बीमारी के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा में ग्लैंडर्स वायरस की पुष्टि हुई है. एक खच्चर में खतरनाक ग्लैंडर्स वायरस मिलने से हड़कंप मच गया है.

Glanders virus case hisar
Glanders virus case hisar

By

Published : Apr 9, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 4:35 PM IST

हिसार: कोरोना की दूसरी लहर के बीच हिसार में एक खच्चर में खतरनाक ग्लैंडर्स वायरस की पुष्टि हुई है. जानवर से इंसानों में फैलने वाले इस खतरनाक वायरस की पुष्टि के बाद पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पीड़ित खच्चर को मारकर जमीन में गहरा गड्ढा खोदकर दफनाया जाएगा.

दरअसल पांच अप्रैल को लुवास में हिसार की एक घोड़ी, एक घोड़ी का बच्चा और बहादुरगढ़ से एक खच्चर इलाज के लिए लाए गए थे. ग्लैंडर्स के लक्षण दिखने के बाद मामले की जानकारी राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र को दी गई, जिनके वैज्ञानिकों ने तीनों पशुओं के सैंपल लिए थे.

घोड़ों से इंसान में फैलती है ग्लैंडर्स बीमारी.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में 15 दिनों से 100 के आसपास है एक्यूआई, वाहनों की बढ़ती संख्या से बढ़ रहा प्रदूषण

वीरवार को इनकी रिपोर्ट आई, जिसमें एक पशु का सैंपल ग्लैंडर्स पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, घोड़ी और उसके बच्चे को स्ट्रेंगल नामक अन्य बीमारी है.

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र हिसार के निदेशक डॉ. यशपाल सिंह ने बताया कि लुवास में घोड़ी और खच्चरों के तीन सैंपल लिए गए थे, जिनमें से एक सैंपल ग्लैंडर्स पॉजिटिव है. रिपोर्ट संबंधित संस्थान को भेज दी गई है.

गौरतलब है कि अब पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद ग्लैंडर्स पॉजिटिव खच्चर को पशुपालन विभाग द्वारा मारा जाएगा, ताकि ग्लैंडर्स को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-पानीपत के श्मशान घाटों में नहीं इलेक्ट्रिक चिमनियां, मुस्लिम समुदाय ने की 'दो गज' जमीन की मांग

Last Updated : Apr 9, 2021, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details