हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

GJU के छात्रों ने बना दी SMART BUS, घर बैठे जान सकते हैं लोकेशन और खाली सीटें - smart bus app

डिजीटल भारत की दिशा में गुरु जंभेश्वर युनिवर्सिटी के छात्रों ने एक बेहद सराहनीय कदम उठाया है. ये कारनामा बीटेक के 3 छात्रों ने करके दिखाया है. इन छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट के लिए रोजमर्रा की परेशानियों में से ही एक परेशानी को विषय के रूप में चुना.

gju students created

By

Published : Jun 19, 2019, 6:40 PM IST

हिसार: बीटेक के छात्र मनीष को 2 साल पहले रेलवे की परीक्षा देने के लिए कहीं बाहर जाना था लेकिन उसे जो बस मिली वह पहले से ही सवारियों से भरी हुई थी और इस तरह वो समय पर बस नहीं ले पाया और उसका पेपर छूट गया.

मनीष ने सोचा कि कोई ऐसी डिवाइस होनी चाहिए ताकि इंतजार कर रहे यात्री को बस की लोकेशन और उसमें खाली सीट की जानकारी मिल सके. इसी आइडिया को उन्होंने अपने प्रोजेक्ट के रूप में लिया और इस तरीके से स्मार्ट बस बनाने का प्रोजेक्ट अस्तित्व में आया.

क्लिक कर देखें वीडियो

तैयार की गई इस एप से यात्री बस की लोकेशन और उसमें सीटों के खाली होने के बारे में जानकारी पा सकते हैं. मात्र 4 महीने में ही 1000 रुपये की लागत से इस डिवाइस को डेवलप किया गया है. अगर इस डिवाइस को राज्य सरकार बसों में लगाकर प्रशिक्षण करें तो ये यात्रा को सुगम बनाने की ओर एक बढ़िया कदम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details