हिसार: उकलाना रेलवे स्टेशन से उकलाना भुना फाटक के बीच में मिली युवती की लाश की पहचान उकलाना की एफसी कॉलोनी निवासी सिमरन के रूप में हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लिया और हिसार के नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.
जांच अधिकारी प्रदीप ने बताया कि मृतक की पहचान उकलाना एफसी कॉलोनी निवासी सिमरन के रूप में हुई है. जिस पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगामी कार्रवाई पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.