सीकर: जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके के बाटड़ानाउ गांव के पास आज एक सड़क हादसा (Road Accident in Sikar) हो गया. हादसे में कार सवार दंपती और दो बच्चों की मौत हो गई. परिवार सालासर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार को बजरी से भरे ट्रोले ने टक्कर मार दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
राजस्थान में हिसार के चार लोगों की मौत: जानकारी के अनुसार हरियाणा के हिसार से कार में सवार एक ही परिवार के 4 लोग (Four people of Hisar died in Rajasthan) सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बाटड़ानाउ गांव के पास बजरी से भरे ट्रोले ने लापरवाही पूर्वक कार को टक्कर मार (Road Accident in Sikar) दी. हादसे में कार सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शवों को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को नजदीकी सालासर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.