हिसार: नारनौंद और बास अनाज मंडी में खराब हुए हजारों क्विंटल गेहूं की जांच तेज हो गई है. सोमवार को चार सदस्यीय टीम ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया. जांच टीम ने अनाज मंडी में खराब व बोरियों में तोली गई गेहूं के सैम्पल भी लिए हैं. जिनकी रिपोर्ट तैयार कर वो विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे.
फूड एंड सप्लाई विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नारनौंद अनाज मंडी की शिकायत मिली थी. उप मुख्यमंत्री के पास यहां के आढ़तियों ने मामला उठाया था की ज्यादातर गेहूं खराब हो चुका है. उसको उठाया नहीं जा रहा है. उसी मामले की छानबीन करने के लिए अनाज मंडी में पहुंची है.
जांच टीम ने यहां पर अनाज मंडी आढ़ती के प्रधान से मिलकर और उनकी बातें सुनी और लिखित में शिकायत मांगी गई है. आढ़तियों की दुकानों पर जो गेहूं अब तक पड़ा हुआ है उसको भी चेक किया है. कुछ के सैंपल भी लिए हैं ताकि जो सही गेहूं है उसको उठाया जा सके.