हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: अनाज मंडियों में खराब हुए हजारों क्विंटल गेहूं की जांच तेज

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आदेश पर जांच टीम ने नारनौंद व बास अनाज मंडी का निरीक्षण किया और खराब गेहूं के सैंपल लिए.

Food and Supply Department team inspection anaj mandi hisar
Food and Supply Department team inspection anaj mandi hisar

By

Published : Jun 22, 2020, 10:23 PM IST

हिसार: नारनौंद और बास अनाज मंडी में खराब हुए हजारों क्विंटल गेहूं की जांच तेज हो गई है. सोमवार को चार सदस्यीय टीम ने अनाज मंडी का निरीक्षण किया. जांच टीम ने अनाज मंडी में खराब व बोरियों में तोली गई गेहूं के सैम्पल भी लिए हैं. जिनकी रिपोर्ट तैयार कर वो विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे.

फूड एंड सप्लाई विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि नारनौंद अनाज मंडी की शिकायत मिली थी. उप मुख्यमंत्री के पास यहां के आढ़तियों ने मामला उठाया था की ज्यादातर गेहूं खराब हो चुका है. उसको उठाया नहीं जा रहा है. उसी मामले की छानबीन करने के लिए अनाज मंडी में पहुंची है.

जांच टीम ने अनाज मंडी का किया दौरा, देखें वीडियो

जांच टीम ने यहां पर अनाज मंडी आढ़ती के प्रधान से मिलकर और उनकी बातें सुनी और लिखित में शिकायत मांगी गई है. आढ़तियों की दुकानों पर जो गेहूं अब तक पड़ा हुआ है उसको भी चेक किया है. कुछ के सैंपल भी लिए हैं ताकि जो सही गेहूं है उसको उठाया जा सके.

डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यहां पर बहुत सारा गेहूं खराब हो चुका है. ये किस कारण से हुआ है इसकी भी छानबीन की जाएगी. जिसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों के सामने भेजी जाएगी. यहां पर आने का उद्देश्य गेहूं किस कारण से खराब हुआ है इसकी जांच करना है.

बता दें कि अनाज मंडी का दौरा कर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद सोमवार को एक चार सदस्यीय टीम ने इन अनाज मंडियों का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- अगले दो दिन में हरियाणा पहुंच सकता है मानसून, होगी झमाझम बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details