हिसार: हिसार के लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी के होस्टल नंबर 2 में देर रात फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट 20 वर्षीय कुणाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. होस्टल के डीएफडब्लू डॉ. त्रिलोक नंदा ने बताया कि कुणाल देर रात खाना खाने के बाद होस्टल के कमरे में फोन पर बात कर रहा था. बात करते करते वह इधर-उधर घूम रहा था.
ये भी पढ़े- सिरसा: नगर परिषद चेयरपर्सन चुनाव से पहले किसान और पुलिस आए आमने-सामने
अचानक कुणाल को चक्कर आ गया और वह वहां पर गिर गया. गिर जाने पर होस्टल के अन्य छात्रों ने उसे हिसार के निजी अस्पताल में पहुंचाया. जहां से उसे हिसार के सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया. सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.