हिसार: पूरे प्रदेश भर में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. कहीं रोड जाम किए जा रहे हैं तो कहीं जुलूस निकाले जा रहे हैं. हिसार में भी कई जगह प्रदर्शन के तौर पर रोड जाम की गई थी. उसी को लेकर हिसार पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए जिले में अलग-अलग स्थान पर सड़क जाम करने के मामले में 14 नामजद सहित लगभग 100 युवकों के खिलाफ मुकदमा (FIR against Agneepath protesters in Hisar) दर्ज किया है. हिसार एसपी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि जिले में पूरी तरह कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि वह अग्निपथ योजना को लेकर किसी के बहकावे में आकर किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को भंग ना करें और ना ही सड़क जाम करे. अन्यथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. ऐसे युवा भविष्य में कभी सरकारी नोकरी नहीं पा सकेंगे. साथ ही एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अराजकता फैलाने वालों तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के साथ सख्ती से निपटने के भी आदेश दिए गए है.
गौरतलब है कि थाना बरवाला में सिंधड़ मोड़ नहर पुल पर 40/50 और गांव ज्ञानपुरा बस स्टैंड पर भी 15 से 20 युवकों ने अग्निवीर योजना के विरोध स्वरूप सड़क जाम की थी. जिसके कारण आम नागरिकों को आने जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ा था. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया तथा सिंधड़ मोड़ नहर पुल पर सड़क जाम करने वाले 4 नामजद और 40-50 अन्य युवकों के खिलाफ तथा गांव ज्ञानपुरा बस स्टैंड पर सड़क जाम करने वाले 4 नामजद सहित 15 से 20 युवकों के खिलाफ थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 147/149/283/341 के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं.
एक अन्य जगह गांव डाबड़ा बस स्टैंड पर रोड जाम कर आमजन के आवागमन में बाधा पहुंचाने पर 6 नामजद सहित 20-30 अन्य युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147/149/283/186/341 के तहत थाना आजाद नगर में एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने युवाओं से कहा है कि वे संवैधानिक तरीके से शांतिपूर्ण रूप से प्रशासन के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाएं. किसी भी प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त न हो.
ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत की घोषणा, 'अग्निपथ' के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा किसान मोर्चा