हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विपक्ष एक-दूसरे के सिर पर जूते मारने का काम कर रहा है: कैप्टन अभिमन्यु - congress

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी तो अभी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

By

Published : Jul 14, 2019, 7:39 AM IST

सिरसा:वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इसी तरह 90 विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन को मजबूती देने का काम करेंगे.

'कांग्रेस लड़ रही अपने अस्तित्व की लड़ाई'
वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस पार्टी तो अभी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है और इनेलो-जेजेपी भी आपस में ही लड़ती-झगड़ती रहती हैं. यही वजह है कि लोग बीजेपी को ज्यादा पसंद करते हैं.

'बीजेपी विश्व का सबसे बड़ा दल'
इस दौरान कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में बीजेपी हिंदुस्तान का ही नहीं बल्कि विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. इस दल को नई ऊर्जा, विश्वास व संकल्प के साथ और आगे बढ़ाना है. जिसके माध्यम से विश्व में अमन, शांति कायम हो. इसी लक्ष्य और विचारधारा को लेकर बीजेपी की ओर से संगठन पर्व के रूप में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है

'लोकसभा और विधानसभा चुनाव में होता है अंतर'
वहीं कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बहुत ज्यादा अंतर होता है. आज हरियाणा को बने 52 साल हो गए. आज तक हरियाणा में वही सरकार बनती आई है जो दिल्ली में बनी हो. लेकिन इस बार बीजेपी लोगों के सामने हाथ जोड़कर जा रही है और विपक्ष एक दूसरे के सिर पर जूते मारने का काम कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details