हिसारः14 अक्टूबर को पूरे देश में किसान उन सांसदों का घेराव करेंगे जिन्होंने संसद में तीन नए कृषि कानूनों का समर्थन किया था. इसी कड़ी में हिसार के किसान भी बीजेपी सांसद बृजेंद्र सिंह के आवासा का घेराव करेंगे. ये फैसला अखिल भारतीय किसान सभा की जिला स्तरीय बैठक में लिया गया. किसान सभा के जिला सचिव धर्मबीर कंवारी ने कार्यकारिणी की ओर से जिले के सभी किसान संगठनों, जन संगठनों, मंडी आढ़तियों से आग्रह किया है कि 14 अक्टूबर को सुबह 10 बजे क्रांतिमान पार्क में इकट्ठा होकर आंदोलन में अपनी हिस्सेदारी करें.
किसान संगठन कर रहे विरोध
पूरे देश में किसान अखिला भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें किसानों के 250 संगठन शामिल हैं. अब इन्हीं प्रदर्शनों के तहत सांसदों के घेराव का प्लान बनाया गया है.
कृषि उत्पादन व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन सुविधा) कानून
इसके अनुसार किसान अपनी फसलें अपने मुताबिक मनचाही जगह पर बेच सकते हैं. यहां पर कोई भी दखल अंदाजी नहीं कर सकता है. यानी की एग्रीकल्चर मार्केंटिंग प्रोड्यूस मार्केटिंग कमेटी (एपीएमसी) के बाहर भी फसलों को बेच- खरीद सकते हैं. फसल की ब्रिकी पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, ऑनलाईन भी बेच सकते हैं.