हिसार: कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र पर किसानों ने अपनी राय व्यक्त की है. राहुल गांधी ने किसानों के लिए अलग से आयोग गठित करने एवं बजट पेश करने की जो घोषणा पत्र में बात कही है, उस पर सुनिए किसानों का क्या कहना है.
किसान पवन कुमार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर किसानों की मदद की जाए तो अच्छी बात है. लेकिन यह 70 साल पुरानी पार्टी पहले कहां गई थी, जिसनेकिसानों की सुध नहीं ली. किसान ने कहा कि पार्टियों को राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए. किसान, मजदूर, कमेरा वर्ग एवं बच्चों के लिए भी अच्छी कल्याणकारी नीतियों को लेकर आना चाहिए.