हिसार:अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान बुधवार को 12वें दिन भी जारी रहा. मैय्यड़ टोल प्लाजा पर शुरु किया गया क्रमिक अनशन भी छठे दिन में प्रवेश कर गया.
बारिश होने के बावजूद सभी टोल प्लाजा पर दिन व रात का धरना व पहरा जारी है. सैकड़ों किसान मुस्तैदी से मोर्चे पर डटे हुए हैं. टोल प्लाजा चौधरीवास पर बालसमंद तहसील के प्रधान कृष्ण गावड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 9 जनवरी को सुबह 11 बजे चौधरीवास टोल पर विशाल रैली व प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-अबतक बर्ड फ्लू से सुरक्षित हिसार, एहतियातन अलर्ट पर अधिकारी
वहीं कॉमरेड सुखबीर सिंह ने कहा कि सरकार से हुई बातचीत से लगता है कि सरकार की किसानों की मुख्य मांगों के प्रति अभी भी नीयत ठीक नहीं है. कहने को तो लगता है कि हमारे देश में लोकतांत्रिक सरकार है, लेकिन मोदी सरकार आज बड़े-बड़े कारपोरेट घराने अडानी और अंबानी के दबाव में आ चुकी है जिससे देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को भारी आघात पहुंच रहा है.
उन्होंने कहा कि आज भी समय है, मोदी सरकार तुरंत इन काले कानूनों को निरस्त करे और किसान की खरीद गारंटी के लिए एमएसपी का कानून तुरंत बनाएं वरना जब तक सरकार इन तीनों कृषि के काले कानूनों को वापस नहीं लेगी और एमएसपी पर खरीद की गारंटी पर कानून नहीं बनाएगी, तब तक ये आंदोलन वापस नहीं लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बैंक के ऑनलाइन एग्जाम में दोस्त की जगह पेपर देते हुए पकड़ा गया मुन्ना भाई