हिसार:कृषि अध्यादेशों को रद्द करने की मांग को लेकर सिरसा में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व बिजली मंत्री रणजीत सिंह के आवास का घेराव करने के दौरान सैकड़ों किसानों की गिरफ्तारी पर विभिन्न किसान संगठनों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है. इस मुद्दे को लेकर विभिन्न किसान संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने हिसार मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों को तुरंत रिहा करने की मांग की.
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही पकड़े गए किसानों को रिहा नहीं किया गया तो किसानों का आंदोलन प्रदेश स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी. आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि सिरसा में किसान धरने पर बैठे हुए शांतिपूर्वक ढंग से आंदोलन कर रहे थे. किसानों ने किसी भी प्रकार की सरकारी संपत्ति को हानि नहीं पहुंचाई. ऐसे में किसानों की गिरफ्तारी उनके संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है.