हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में सांसद बृजेन्द्र सिंह के घर के बाहर किसानों का प्रदर्शन - हिसार बृजेन्द्र सिंह घर किसान प्रदर्शन

हिसार में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में सांसद बृजेन्द्र सिंह के घर के बाहर काले झंड़े लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. किसानों का कहना है कि सरकार देश को फिर एक बार गुलामी की तरफ ले जा रही है.

farmer Protest outside the house of MP Brijendra Singh in hisar
हिसार में सांसद बृजेन्द्र सिंह के घर के बाहर किसानों का प्रदर्शन

By

Published : Oct 15, 2020, 12:52 PM IST

हिसार:अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले विभिन्न संगठनों और किसानों ने हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह के घर के बाहर प्रदर्शन किया. किसान क्रांतिमान पार्क से एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए पीएलए स्थित सांसद के निवास पर पहुंचने का प्रयास किया. लेकिन भारी पुलिस बल ने बैरिकेट्स लगाकर किसानों को सांसद के निवास पर जाने नहीं दिया. वहीं पुलिस द्वारा बैरिकेट्स लगाने के बाद किसान वहीं बैरिकेट्स के आगे धरने पर बैठ गए और काले झंडे लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य सूबे सिंह ने बताया कि मंडी में फसलों की खरीद नहीं हो रही है और फसल बिजाई का टाइम आ गया है. लेकिन नहरों में पानी नहीं है. किसानों से कहा जा रहा है कि कृषि कानून किसनों के हित में है. उन्होंने कहा कि सरकार देश को दोबारा गुलामी की तरफ धकेलने में लगी है.

हिसार में सांसद बृजेन्द्र सिंह के घर के बाहर किसानों का प्रदर्शन

सूबे सिंह ने कहा कि सांसद जनता के वोटों से चुनकर संसद गए हैं और वो जनता के नुमाइंदे हैं. लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें किसानों की मुश्किलों से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने अपनी जन विरोधी नीति नहीं बदली तो उसे गद्दी छोडनी पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें:क्या बीजेपी नेता को टिकट देगी कांग्रेस? आज तीनों पार्टियों के उम्मीदवार का ऐलान तय

ABOUT THE AUTHOR

...view details