हिसार: अब मरीजों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मरीज अब घर बैठे ही ई- संजीवनी ऐप के माध्यम से नागरिक अस्पताल हिसार, रोहतक पीजीआई और चंडीगढ़ पीजीआई के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श और दवा की पर्ची प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ई-संजीवनी ओपीडी रोगी को विशेषज्ञ द्वारा दवाइयां और सलाह दी जाती है.
ई-संजीवनी ऐप के जरिए डॉक्टर से परामर्श के बाद दवाइयों की एक पर्ची तैयार हो जाती है. इस पर्ची के जरिए सरकारी अस्पतालों से भी दवाई मुफ्त प्राप्त की जा सकती है. मरीज चाहे तो निधि मेडिकल स्टोर से भी दवाई खरीद सकता है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल हिसार की सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि ई-संजीवनी ओपीडी (esanjeevani opd in haryana) सोमवार से शनिवार तक खुली रहेगी. सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक. उसके बाद 3 से 5 बजे तक. ओपीडी के तहत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मरीज डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं.
ई-संजीवनी ओपीडी में तीन अस्पताल- ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से मरीज पीजीआई चंडीगढ़ (Chandigarh PGI), रोहतक (Rohtak PGI) तथा सिविल अस्पताल हिसार (Civil Hospital Hisar) के चिकित्सकों से परामर्श कर सकते हैं. डॉक्टर रत्ना भारती ने बताया कि रोगियों को इस सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल पर ई-संजीवनी ऐप को डाउनलोड करना होगा. रोगी को पंजीकरण करवाने के बाद ओपीडी का उपयोग करके टोकन जनरेट किया जाएगा. मोबाइल नंबर और टोकन नंबर का उपयोग करते हुए मरीज लॉगिन करें, अपनी बारी का इंतजार करें और डॉक्टर से परामर्श के बाद दवा की पर्ची भी अवश्य देखें.