हिसार: सर्व कमर्चारी संघ से संबंधित ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन की यूनिट नंबर-1 ने सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय हिसार में वरिष्ठ उप प्रधान रमेश मोर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक का संचालन यूनिट सचिव अशोक सैनी ने किया.
सर्कल सचिव दिलबाग जांगड़ा ने बताया कि देश और प्रदेश की बीजेपी सरकार बिजली जैसी मूलभूत सुविधा को आम जनता, किसान और मेहनतकश जनता की पहुंच से बाहर कर रही हैं. बिजली निगमों को बड़े-बड़े पूंजीपतियों और मल्टी कंपनियों के हवाले कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार बिजली कर्मचारियों पर तबादला नीति लागू कर रही है. जिससे दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों की मांगो को लागू नहीं किया जा रहा है.
बिजली कर्मचारियों की मुख्य मांगें
1. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किए जाए.
2. समान काम समान वेतन दिया जाए.