हिसार: नारनौंद में हरियाणा पावर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन ने बिजली बिल 2020 के विरोध में काला दिवस मनाया. जिसकी अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान रामदिया शर्मा ने की. इस दौरान कर्मचारियों ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार पूंजीवाद को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली बिल 2020 ला रही है.
कर्मचारी नेता रोहताश शर्मा ने कहा कि बीजेपी की सरकार पूंजीवाद को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार पूजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बिजली बिल 2020 ला रही है. उन्होंने कहा कि अगर ये बिल लागू हुआ तो देश में बिजली तंत्र पूरी तरह से निजी हाथों में होगा. जिसके चलते बिजली बिलों में भारी बढ़ोतरी होगी. इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.