हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसारः बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दिया झटका, चुपके से बढ़ा दिए चार्ज

8 साल बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मीटर के किराए तक में वृद्धि कर दी है.  इससे लोगों को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

By

Published : Jul 19, 2019, 12:18 AM IST

बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को दिया झटका

हिसार:हरियाणा में बिजली निगम ने उपभोक्ताओं को झटका दिया है. बिजली निगम ने चुपके से कई चार्ज बढ़ा दिए हैं. मीटर के रेट बढ़ाने के साथ अन्य मदों के रेट में भी बढ़ोत्तरी की गई है. आठ साल बाद दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने मीटर के किराए तक में वृद्धि कर दी है. इससे लोगों को अधिक बिजली बिल चुकाना होगा. इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज में पांच गुना बढ़ोत्तरी
अब उपभोक्‍ताओं को बिजली मीटर के लिए हर महीने 10 रुपये अधिक किराया देना होगा. पहले हर महीने 20 रुपये प्रति मीटर लगता था अब इसे 30 रुपये कर दिया गया है. इसी प्रकार एप्लीकेशन की प्रोसेसिंग चार्ज को भी बढ़ा दिया गया है. इसमें पांच गुना बढ़ोत्तरी की गई है. अब एप्लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज को 10 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये कर दिया गया है.

क्लिक कर देखें वीडियो

नया मीटर लगवाने वालों पर पड़ेगा सीधा असर
अब इसका सीधा असर नया मीटर लगवाने वालों पर पड़ेगा. इसके अलावा मीटर और लाइन को चेक करवाने के लिए पहले उपभोक्ता को कुछ नहीं देना पड़ता था. अब उनको हजारों रुपये चुकाने पड़ेंगे. यह सुविधा ज्यादा तक बड़े इंडस्ट्री के लोग लेते थे. बिजली निगम की तरफ से जारी किए गए डी-27 सर्कुलर में स्पष्ट है कि इससे पहले यह रेट 17 अगस्त 2011 को जारी किए थे. उसके बाद अब इनमें बदलाव किया गया है. दोनों निगम में यह रेट अब लागू कर दिए गए है.

ये होंगे चार्ज

एप्‍लीकेशन प्रोसेसिंग चार्ज:

  • पहले:दो किलोवाट तक 10 रुपये
  • अब : 50 रुपये
  • पहले:दो किलोवाट से ऊपर 20 रुपये
  • अब : 25 रुपये

मीटर इंस्टालेशन चार्ज

  • पहले:सिंगल फेस 100 रुपये
  • थ्री फेज 200 रुपये
  • अब :सिंगल फेस 150 रुपये
  • थ्री फेज 300 रुपये

मीटर इंस्पेक्शन और टेस्टिंग चार्ज

  • पहले:सिंगल फेस के 50 रुपये
  • थ्री फेस के 100 रुपये
  • एलटीसी मीटर 500 रुपये
  • एचटी-ईएचटी मीटरिंग के एक हजार रुपये प्रति मीटर
  • अब :सिंगल फेस के 100 रुपये
  • थ्री फेस के 200 रुपये
  • एलटीसी मीटर 750 रुपये
  • एचटी-ईएचटी मीटरिंग के 1500 रुपये प्रति मीटर

मीटर सर्विस चार्ज

  • पहले : सिंगल फेस मीटर 20 रुपये
  • थ्री फेज 30 रुपये
  • थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 150 रुपये लिए जाते थे
  • अब :सिंगल फेस मीटर 30 रुपये
  • थ्री फेज 50 रुपये
  • थ्री फेस सीटी आपरेटिड मीटर के 200 रुपये लिए जाते थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details