हिसार: कबीर जयंती समारोह में हिस्सा लेने हिसार पहुंचे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कुलदीप बिश्नोई को जेजेपी में आने का ऑफर दिया है. दुष्यंत चौटाला के इस बायन से प्रदेश में नया सियासी माहौल बन गया है. उन्होंने कहा कि कुलदीप जी का धन्यवाद जो उन्होंने अपनी अंतरात्मा से राज्यसभा चुनाव में वोट देकर कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की ओर कदम उठाया है. कुलदीप बिश्नोई के बीजेपी में जाने की चर्चा को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस पर तो बीजेपी वाले बताएंगे. अगर वह जेजेपी में आते हैं तो उनका स्वागत करेंगे.
दुष्यंत चौटाला ने कहा, कुलदीप बिश्नोई जेजेपी में आते हैं तो स्वागत है - जेजेपी में जायेंगे कुलदीप बिश्नोई
हरियाणा राज्यसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस के खिलाफ वोट देने पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस से बगावत के बाद कुलदीप बिश्नोई का सभी पार्टी के नेता अपनी पार्टी में स्वागत करने को तैयार हैं. बीजेपी के बाद अब जेजेपी भी कुलदीप बिश्नोई का स्वागत करने को तैयार है.
कबीर साहेब जयंती राज्य स्तरीय समारोह हिसार में बड़ी धूम धाम से मनाया गया. इस समारोह में प्रदेश भर से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. राज्य मंत्री अनूप धानक की अध्यक्षता में हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिहार की परिवहन मंत्री शीला मंडल, यूपी से राज्य सभा सांसद मिथलेश कुमार भी शामिल हुए. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने संत कबीर छात्रावास में सदगुरू कबीर साहेब जी की प्रतिमा का अनावरण किया.
निकाय चुनाव को लेकर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पार्टी के सारे कार्यकर्ता मैदान में उतरे हुए हैं. दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. मैं तो मानता हूं कि एक ऐतिहासिक जीत होगी. समारोह के दौरान उप मुख्यमंत्री ने समाज के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए हिसार में महिला छात्रावास के लिए संत कबीर शिक्षा समिति को दो एकड़ भूमि उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया आंरभ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में यह इस प्रकार का पहला महिला छात्रावास होगा. दुष्यंत चौटाला ने निर्माण व अन्य विकास कार्यों के लिए संत कबीर शिक्षा समिति को अपने कोटे से 51 लाख तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री के कोटे से 21 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की.