हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

दुष्यंत चौटाला ने किया हिसार में 4 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार के 4 गांवों में नवनिर्मित पार्क एवं व्यायामशालाएं ग्रामीणों को समर्पित की. उन्होंने कहा कि पार्क एवं व्यायामशालाओं में गांव के लोग योग एवं व्यायाम शारीरिक गतिविधियां कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

Dushyant Chautala inaugurated 4 parks and gymnasiums in Hisar
दुष्यंत चौटाला ने किया हिसार में 4 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन

By

Published : Jul 5, 2020, 5:06 PM IST

हिसार:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जिलों में 110 पार्क एवं व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया. वहीं हिसार के लघु सचिवालय के जिला सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिले के 4 गांवों में नवनिर्मित पार्क एवं व्यायामशालाएं ग्रामीणों को समर्पित की. हांसी खंड के गांव चानौत, शेखपुरा, कंवारी, बरवाला खंड के गांव सरसाना में पार्क एवं व्यायामशालाओं का निर्माण करवाया गया है.

कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा, पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक, हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता, हांसी विधायक विनोद भ्याणा, बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, पंचायत एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल, जिला उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया विशेष रूप से उपस्थित रहे.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिला के लोगों को पार्क एवं व्यायामशाला के रूप में बड़ी सौगात मिल रही है. पार्क एवं व्यायामशालाओं में गांव के लोग योग एवं व्यायाम शारीरिक गतिविधियां कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लिया है कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई व्यामशालाओं का जिम्मा जिला परिषद को दिया जाएगा और इनका संचालन आयुष विभाग के साथ मिलकर किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि योग समृद्ध प्राचीन भारत की पहचान है, जिसे अब पूरी दुनिया ने अपनाया है. उन्होंने कहा कि योग सभी प्रकार के खेलो का मजबूत आधार है. जिसके माध्यम से हमारे युवा विभिन्न खेलों में देश और प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन कर रहे हैं.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान

वहीं पंचायत एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए ग्रामीण स्तर पर व्यामशाला खोलना मुख्यमंत्री मनोहर लाल की महत्वाकांक्षी सोच का परिणाम है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर खोली गई व्यायामशालाओं में इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details