हिसार:जिले के समीपवर्ती गांव सीसवाल में 48 वर्षीय जगदीश चंद्र का निधन होने के बाद उसके पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया गया. बताया जा रहा है कि जगदीश चंद्र कुछ समय से बीमार चल रहे थे. जिसके चलते उनका निधन हो गया. जिसके बाद मृतक के परिजनो ने अपनी इच्छा से मृतक के पार्थिव शरीर मेडिकल इंस्टीट्यूट लखनऊ को दान कर दिया.
बताया जा रहा है कि जगदीश चंद्र की इच्छा थी कि उसके मरने के बाद उसका शरीर दान कर दिया जाए. जिसके बाद उनके परिजनों ने उनके शरीर को दान कर दिया. मृतक को फूलों से सजी एंबुलेंस से विदा किया गया. इस दौरान महिलाओं ने भी उनकी अर्थी को कंधा देकर उन्हें विदा किया. इस मौके पर शाह सतनाम ग्रीन वेलफेयर फोर्स के सेवादार भी मौजूद रहे.