हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार: आदेश के बाद भी उकलाना बस स्टैंड से नहीं गुजर रहीं बसें, यात्री परेशान

उपायुक्त हिसार के आदेश में कहा गया है कि हिसार से टोहाना जाने वाली सभी बसें अपने रूट के अनुसार उकलाना बस स्टैंड से होकर गुजरेगी, लेकिन दिनभर निजी और सरकारी बसों के चालकों ने उपायुक्त के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई.

Disregard of the order of the Deputy Commissioner by bus drivers
हरियाणा परिवहन की बसें

By

Published : Jan 15, 2020, 1:09 PM IST

हिसार:जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी के आदेशों की अवहेलना निजी और सरकारी बस चालकों द्वारा जमकर की जा रही हैं. उपायुक्त हिसार ने आदेश में कहा है कि हिसार से टोहाना जाने वाली सभी बसें उकलाना बस स्टैंड से होकर जाएंगी. लेकिन उपायुक्त डॉक्टर प्रियंका सोनी के आदेशों की अवहेलना निजी एवं सरकारी बस चालकों द्वारा जमकर की गई.

आदेशों की उड़ीं धज्जियां

जिला उपायुक्त ने हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधक हिसार को दिए आदेश में कहा गया था कि हिसार से टोहाना जाने वाली सभी बसें अपने रूट के अनुसार उकलाना बस स्टैंड से होकर गुजरेगी, लेकिन दिन भर निजी एवं सरकारी बसों के चालकों ने जमकर उपायुक्त के आदेशों की धज्जियां उड़ाई.

आदेश के बाद भी उकलाना बस स्टैंड से नहीं गुजर रहीं बसें

यात्री परेशान

हर रोज की तरह स्कूली छात्राएं, छोटे बच्चों वाली महिलाएं, बुजुर्ग, छात्र सभी परेशान नजर आए. हिसार से टोहाना जाने वाली बसें सुरेवाला चौक से बाईपास जाती हुई नजर आईं. जबकि सभी बसों को आदेश थे कि वो उकलाना बस स्टैंड से होकर कर जाएंगी.

कर्मचारी दर्ज कर रहा है बसों के नंबर

जिला उपायुक्त हिसार के आदेशों की पालना करते हुए महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज हिसार ने सूरेवाला चौक पर एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाई, जिसने हिसार से टोहाना जाने वाली बसों पर निगरानी रखी लेकिन बावजूद इसके भी अधिकतर बसें सूरेवाला चौक से होकर ही गई.

हरियाणा रोडवेज हिसार के महाप्रबंधक के आदेशानुसार सूरेवाला चौक पर तैनात कर्मचारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद महाप्रबंधक हिसार ने उनकी ड्यूटी सूरेवाला चौक पर लगाई हुई है. वह सुबह 8:00 बजे से अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं और यहां से जाने वाली सभी बसों पर निगरानी बनाए हुए हैं.

कर्मचारी कुलदीप ने बताया कि सुबह से 16 से अधिक निजी और सरकारी बसें ऐसी हैं, जो उपायुक्त के आदेशों की अवहेलना करते हुए बाईपास से गई हैं. उन सभी बसों के नंबर नोट कर लिए गए हैं और आगामी कार्रवाई हेतु जिला महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज को भेज दिए जाएंगे.

यात्रियों ने बताया कि उन्हें सूरेवाला चौक पर उतारकर बसें सीधी टोहाना चली गईं. जिससे उन्हें बड़ी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों के अनुसार उन्हें सूरेवाला चौक से 10 रुपये अतिरिक्त देकर उकलाना बस स्टैंड तक जाना पड़ेगा.


ये भी पढ़ें- 27 जनवरी से 'अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव', कई देशों के राजदूतों को भेजा गया निमंत्रण

ABOUT THE AUTHOR

...view details