हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार नागरिक अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही, पोस्टमार्टम हाउस में हुई शवों की अदला-बदली

हिसार में नागरिक अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने (Civil Hospital in Hisar) आई है. पोस्टमार्टम हाउस से शवों की अदला बदली को लेकर परिजनों ने हंगाम कर दिया. क्या है पूरा मामला पढ़ें पूरी खबर

Civil Hospital in Hisar
हिसार में शवों की अदला बदली

By

Published : Sep 18, 2022, 8:43 PM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में नागरिक अस्पताल प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सामने (Civil Hospital in Hisar) आई है. रविवार को पोस्टमार्टम हाउस से दो शवों के अदला-बदली कर दी गई. एक शव राजस्थान के रहने वाले केसर सिंह का था, जिन्होंने आत्महत्या कर जान दे दी थी. वहीं दूसरा शव जींद जिले के खेड़ी मसानिया गांव के रहने वाले जगपाल सिंह का, जिनका सड़क हादसे में निधन हो गया था.

आरोप है कि अस्पताल कर्मचारियों ने मृतक जगपाल का शव केसर सिंह के परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने अपने पैतृक स्थान राजस्थान में ले जाकर उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया. इस मामले में जब जगपाल सिंह के परिजन शव लेने के लिए नागरिक अस्पताल (hisar Civil Hospital) पहुंचे तो उन्हें जो शव दिया गया वो उनके करीबी का नहीं था. परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया.

जगपाल सिंह के भतीजे बलबीर सिंह ने कहा कि जब पुलिस कर्मचारी ने कागजात तैयार करते समय हमें कहा कि शव देख लो तब हमने देखा कि वह शव हमारे चाचा जगपाल सिंह का नहीं था. जब परिजन को शव नहीं मिला तो जगपाल सिंह के परिजनों ने हंगामा कर दिया. पूछताछ में सामने आया कि जगपाल सिंह का शव कर्मचारियों ने गलती से केसर सिंह के परिजनों को दे दिया (dead bodies exchanged in hisar) था. इतना ही नहीं केसर सिंह के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार अपने पैतृक जिले राजस्थान के गंगानगर में ले जाकर कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details