हिसार: हरियाणा को मेडल की खान के नाम से भी जाना जाता है. चाहे ओलंपिक हो, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) हो, नेशनल हो या फिर इंटरनेशनल गेम्स हो, हरियाणा के खिलाड़ी देश में सबसे आगे रहते हैं. कबड्डी, कुश्ती और बॉक्सिंग के बाद हॉकी में भी हरियाणा का अहम योगदान है. वर्तमान में भारतीय महिला हॉकी टीम (Indian women hockey team) में 9 खिलाड़ी हरियाणा से तीन खिलाड़ी हिसार के एचएयू हॉकी ग्राउंड से हैं, जिन्हें कोच आजाद सिंह मलिक ने हॉकी के गुर सिखाए हैं. महिला हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने के बाद कोच आजाद सिंह मलिक और खिलाड़ियों के परिवार में खुशी का माहौल है. पदक जीतने वाली खिलाड़ियों का भव्य स्वागत 10 अगस्त को उसी ग्राउंड पर किया जाएगा जहां से उन्होंने बचपन में खेलना शुरू किया था.
साल 2005 से सीखा रहे हॉकी: कोच आजाद सिंह मलिक हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्पोर्ट कॉलेज (Haryana Agricultural University Sport College) में बतौर शिक्षक तैनात हैं. वह साल 2005 से महिलाओं को हॉकी सिखा रहे हैं. आजाद सिंह मलिक से प्रशिक्षण लेकर महिला खिलाड़ी ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स और वर्ल्ड चैंपियनशिप खेल चुकी हैं. करीब 350 लड़कियां इस ग्राउंड से जूनियर, सब जूनियर, सीनियर, और नेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीत चुकी हैं. सविता पूनिया कप्तान, उदिता, सोनिका, ये सब वो महिला हॉकी खिलाड़ी हैं जो भारतीय हॉकी टीम के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स खेल रही हैं. इसी ग्राउंड से सीखकर ये खिलाड़ी आज कामयाबी के शिखर पर पहुंची हैं.
CWG 2022: जिस ग्राउंड पर शुरू किया था खेलना अब वहीं होगा इन महिला हॉकी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत - HAU Ground Hisar
हरियाणा के खिलाड़ियों के कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में मेडल जीतने के बाद हॉकी कोच आजाद सिंह मलिक ने हरियाणा के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया है. साथ ही उन्होंने हिसार हॉकी ग्राउंड के बारे में भी बात की है.
प्लेयर्स के जीतने के पीछे कोच का होता है अहम रोल
Last Updated : Aug 15, 2022, 9:39 PM IST