हिसार: रविवार को शिव पार्क सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी पिछले 28 दिनों से कंटेनमेंट एरिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. जिसको लेकर शिव पार्क सेवा समिति ने उनका आभार जताया है.
स्वास्थ्य विभाग से जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद, आशीष कुमार,अनूप सिंह, सुनील शर्मा, चालक रामनिवास, पुलिसकर्मियों के उप निरीक्षक कलम सिंह, बिजेन्द्र सिंह, कंटेनमेंट एरिया में अपनी सेवा दे रहे थे. जिसको लेकर उनको सम्मानित किया गया.