हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित - कोरोना वॉरियर्स सम्मानित हिसार

हिसार में शिव पार्क सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं के अतुलनीय योगदान के लिए फूलों की वर्षा और प्रशंसा पत्र भेंट कर उनको सम्मानित किया.

Corona Warriors honored in hisar
हिसार में कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

By

Published : Jun 28, 2020, 4:16 PM IST

हिसार: रविवार को शिव पार्क सेवा समिति ने कोरोना योद्धाओं पर पुष्प वर्षा कर प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और पुलिस विभाग के कर्मचारी पिछले 28 दिनों से कंटेनमेंट एरिया में अपनी सेवा दे रहे हैं. जिसको लेकर शिव पार्क सेवा समिति ने उनका आभार जताया है.

स्वास्थ्य विभाग से जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद, आशीष कुमार,अनूप सिंह, सुनील शर्मा, चालक रामनिवास, पुलिसकर्मियों के उप निरीक्षक कलम सिंह, बिजेन्द्र सिंह, कंटेनमेंट एरिया में अपनी सेवा दे रहे थे. जिसको लेकर उनको सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़िए:जिला उपायुक्तों के साथ मीटिंग के बाद बोले सीएम, 'किसानों को टिड्डी दल से घबराने की जरूरत नहीं'

इस दौरान समिति के प्रधान अनिल जैन और महासचिव बलराज तक्षक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद और तमाम पुलिस कर्मियों ने अपनी ड्यूटी निभाने में पूर्ण मुस्तैदी निभाई है. जिसके लिए पूरा शहर इनका ऋणी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details