हिसार: देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं हरियाणा की सब्जी मंडियों में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों से लगातार सब्जी मंडियों से कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं सब्जी मंडियों में कोरोना के खतरे को भांपते हुए हिसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा सब्जी मंडी में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.
बता दें कि प्रदेशभर की सब्जी मंडियों में पाए जा रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों को देखते हुए हिसार जिला प्रशासन सतर्क दिखाई दे रहा है. जिला प्रशासन ने मंडी में बाहर से आने वाले सब्जी विक्रेताओं और वाहन चालकों पर निगाह बनाई हुई है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने हिसार की सब्जी मंडी में कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि हिसार की सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं में कुछ ऐसे भी सब्जी विक्रेता शामिल हैं. जो देश के विभिन्न हॉटस्पॉट से आ रहे हैं. हिसार स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए उनकी पहचान कर उनके कोरोना टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं.