हिसार: जिले में नगर निगम के 32 अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए थे. जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नगर निगम कार्यालय में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के साथ-साथ विभिन्न कार्यों के लिए बड़ी संख्या में हर रोज शहरवासी आते हैं. इस दौरान शहरवासी अधिकारियों और कर्मचारियों से विभिन्न माध्यमों से संपर्क में आते हैं. जिसको देखते हुए कोरोना की रैंडम सैंपलिंग की गई थी.
लोगों के संपर्क नें रहते हैं कर्मचारी
बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी भोजन वितरण के कार्य, प्रवासी लोगों के ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था कर रहे थे. सफाई कर्मचारी नियमित रूप से सफाई का कार्य कर रहे हैं. कोरोना संक्रमण फैलने के साथ-साथ लोगों के बीच भ्रांति फैल गई थी कि नगर निगम कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी जो लोगों के संपर्क में आते हैं, वो कोरोना संक्रमित हो सकते हैं.
शहरवासियों के संशय और अधिकारियों और कर्मचारियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते रैपिड किट से कोविड-19 के टेस्ट करवाए गए. नगर निगम की विभिन्न शाखाओं के 32 अधिकारियों और कर्मचारियों के अलावा दो मीडिया कर्मियों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. नगर निगम कमिश्नर अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि राहत की बात है कि नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गौरतलब है कि हिसार में कुल संक्रमितों की संख्या 358 पहुंच गई है. इसमें से 203 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. जिले में एक्टिव केस 148 हैं.
ये भी पढ़ें-देश में हरियाणवी सबसे ज्यादा बेरोजगार, अर्थशास्त्री बोले- 2 महीनों में और बिगड़ सकते हैं हालात