हिसार:जिले के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में दाखिल महिला ने बच्चे को जन्म दिया. बच्चे को जन्म देने से पहले महिला कोरोना पॉजिटिव थी. लेकिन जन्मे बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अग्रोहा मेडिकल अस्पताल में दाखिल गर्भवती महिला को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया. महिला को नवजात शिशु से अलग रहना पड़ा था. 10 दिनों के बाद उसके बेटे को मां का प्यार व दुलार मिला. जिससे परिवार के लोग उसे मदर-डे गिफ्ट मान कर खुशी का इजहार कर रहे हैं.
डॉ. रविश ने बताया कि उसकी पत्नी को डिलीवरी होनी थी और उसे 20 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज के प्रसूति विभाग में भर्ती कराया गया. महिला की कोरोना जांच में वह पॉजिटिव आई थी. महिला की डिलवीरी हो गई, बाद में उस नवजात शिशु को अलग रखा गया. महिला ने दस दिनों बाद कोरोना रिपोर्ट जांच करवाई. तब महिला की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई.
18 दिन के बाद उसकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे शनिवार शाम को डिस्चार्ज किया गया. माता डॉ. पूजा ने बताया कि उसे यह लगता था कि उसका उसका बच्चा पॉजिटिव पैदा होगा परंतु ऐसा नहीं हुआ. उसने 29 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया. बच्चा सही सलामत है. महिला ने कहा कि उसने हिम्मत नहीं हारी. जिस पर उसने कोरोना का मात दी. अब अपने बच्चे के साथ सकुशल घर लौटी है.
ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव