हिसार: शराब और रजिस्ट्री घोटालों को लेकर गुरुवार को हिसार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर घोटालों की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार में शराब, रजिस्ट्री, जीरी, खनन, सरसों के करोड़ों रुपये के घोटाले हुए हैं.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान करोड़ों रुपये का शराब घोटाला किया गया. इस घोटाले के तार सीधे-सीधे उच्च पदों पर बैठे सरकार के चहेतों से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि शराब घोटाले के उजागर होने के बाद इसे दबाने की कोशिश की गई थी.