हिसार: शहर में प्रॉपर्टी टैक्स का सर्वे करने वाली जयपुर की याशी कंसलटेंट कंपनी पहले दिन से विवादों में चल रही है. गुरुवार को मेयर गौतम सरदाना को वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने प्रॉपर्टी टैक्स में बदलाव के नाम पर कंपनी के सर्वेयर द्वारा पैसे लेने का वीडियो सौंपा. वीडियो के अलावा पार्षद प्रतिनिधि ने याशी कंसलटेंट कंपनी और सर्वेयर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने की लिखित में शिकायत दी.
कंपनी के सर्वेयर के खिलाफ एफआइआर के आदेश
मेयर गौतम सरदाना ने पार्षद प्रतिनिधि की शिकायत के आधार पर सर्वे कंपनी और कंपनी के सर्वेयर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए. वहीं निगम आयुक्त जेके आभीर के आदेशों पर सिविल लाइन और एचएयू चौकी को याशी कंसलटेंट कंपनी और उसके कर्मचारी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने को पत्र भेजा दिया गया.
ड्यूटी पर कर्मचारी गैर हाजिर
नगर निगम कार्यालय में गुरुवार को मेयर गौतम सरदाना ने प्रॉपर्टी टैक्स शाखा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें नरेश नामक कर्मचारी ड्यूटी पर गैर हाजिर मिला. मेयर के औचक निरीक्षण की सूचना मिलने पर उप निगम आयुक्त डॉ प्रदीप हुड्डा भी प्रॉपर्टी टैक्स शाखा पहुंच गए. मेयर गौतम सरदाना ने प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के अधीक्षक कैलाश चंद्र से प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी ली.
याशी कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ FIR के लिए पुलिस को निगम ने भेजा पत्र, पैसे लेने का वीडियो वायरल अधीक्षक से मांगा जवाब
उन्होंने अधीक्षक के सामने कई दिनों से पेंडिग और गलत ऑब्जेक्शन लगाई गई फाइलें रख दी और जवाब मांगा. अधीक्षक ने फाइलों के संबंध में जानकारी दी और बिना देरी के फाइलों की कमियां और खामियों को दूर करने का आश्वासन दिया.
कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश
निरीक्षण के दौरान पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा भी प्रॉपर्टी टैक्स शाखा पहुंच गए और उन्होंने मेयर गौतम सरदाना को प्रॉपर्टी टैक्स सर्वे करने वाली याशी कंपनी के सर्वेयर के पैसे लेने का वीडियो सौंपा. साथ ही कंपनी और सर्वेयर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने को लेकर पत्र सौंपा. मेयर गौतम सरदाना और उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा ने अधीक्षक को तुरंत प्रभाव से कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें:-सिरसा का बदहाल सरकारी स्कूल, अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे छात्र
पेंडिंग पड़ी फाइलें
प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में नाम बदलवाने से लेकर विभिन्न प्रकार की प्रॉपर्टी से जुड़ी फाइलें पेंडिंग पड़ी हुई थी. एक व्यक्ति ने मेयर गौतम सरदाना को बताया कि उसकी फाइल कई दिनों से पेंडिंग है और अभी तक पास नहीं हुई है. ऐसे में अधीक्षक कैलाश चंद्र ने कहा कि फाइल को ईओ, डीएमसी और ज्वांइट कमिश्नर से पास होना है. उसके बाद फाइल फाइनल हो पाएगी. मेयर ने कहा कि इस प्रक्रिया को सरल बनाया जाए, ताकि आम जनता को परेशानी को सामना नहीं करना पड़े.
पैसे लेने का वीडियो वायरल
वार्ड 20 के पार्षद प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने याशी कंपनी के सर्वेयर के पैसे लेने का वीडियो और लिखित शिकायत दी है. शिकायत के आधार पर प्रॉपर्टी सर्वे करने वाली याशी कंसलटेंट कंपनी और पैसे लेने वाले सर्वेयर के खिलाफ पुलिस को एफआइआर के लिए पत्र भेजा गया है. प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेश दिए गए है कि वह प्रॉपर्टी टैक्स ठीक करवाने, आइडी में बदलाव करवाने आदि को लेकर आने वाली फाइलों का निपटान जल्द से जल्द करें. ताकि जनता प्रॉपर्टी टैक्स बड़े स्तर पर जमा करवा सके.