हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

आदमपुर में 50 साल मर्दों का राज देखा, इस बार विरांगना को दें मौका: सीएम योगी - सीएम योगी सोनाली फोगाट आदमपुर विधानसभा क्षेत्र

सीएम योगी अपने तूफानी प्रचार के लिए आदमपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां वो बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट के लिए भारी जनसमर्थन की अपील करते हुए कहा किआप लोगों ने 50 साल मर्दों को देखा इस बार विरांगना को भी मौका देकर देखें.

आदमपुर में 50 साल मर्दों का राज देखा, इस बार विरांगना को दें मौका: सीएम योगी

By

Published : Oct 12, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 4:41 PM IST

हिसार:जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सभी पार्टियां स्टार प्रचारकों को चुनाव के मैदान में उतार रही है. इसी कड़ी में धर्म और हिंदुत्व के सबसे बड़े ब्रांड बनकर उभरे योगी आदित्यनाथ ने आज आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भजनलाल के गढ़ को ढहाने की कोशिश की. इस दौरान उन्होनें कहा कि जब यूपी से मेरे हेलीकॉप्‍टर ने सिरसा लैंड किया तो पता चला कि पाक पर हुई एयर स्‍ट्राइक में सुखाई विमान ने हरियाणा के सिरसा में एयरफोर्स के एयरबेस से उड़ान भरी थी. ऐसे में पाक को सबक सिखाने में हरियाणा की धरती विशेष रूप से काम आई.

सीएम योगी ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र में भरी हुंकार

50 साल मर्दों को देखा इस बार विरांगना को दें मौका
इस दौरान सीएम योगी ने आदमपुर की जनता को महिला की ताकत से रूबरू कराते हुए कहा कि आप लोगों ने 50 साल मर्दों को देखा इस बार विरांगना को भी मौका देकर देखें. साथ ही साथ योगी ने बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट को आदमपुर की भांजी बताते हुए कहा कि भांजी का हक भी ननिहाल में होता है बीजेपी प्रत्‍याशी सोनाली को तो बिना मांगे ही वोट मिलने चाहिए. उन्‍होंने कहा सोनाली फोगाट को आदमपुर में जीता दो और सीएम मनोहर लाल को सीएम बना दो तो आदमपुर में सिंचाई और पेयजल की समस्‍या को खत्‍म करवाना मेरा काम है.

'धारा 370 हटने पर राहुल को हुआ सबसे ज्यादा दर्द'
योगी आदित्यनाथ ने धारा 370 को लेकर भी विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहाकि 1952 में संविधान में धारा 370 जोड़ी गई थी. उस वक्त डॉ. भीम राव अंबेडकर व श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था. 70 साल में इस धारा को हटाने की हिम्मत कोई नहीं कर पाया. जब धारा 370 हटी तो सबसे ज्यादा तकलीफ पाकिस्तान और कांग्रेस के राहुल गांधी को हुई.

14 अक्टूबर चुनावी रण में उतरेगा बीजेपी का सबसे बड़ा महारथी
वहीं हरियाणा का चुनावी रण फतह करने के लिए बीजेपी के सबसे महारथी पीएम नरेंद्र मोदी भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे. रैलियां ऐसे तय की गई हैं, जिनके जरिए पूरे हरियाणा को कवर किया जाएगा. 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, 15 को कुरुक्षेत्र व दादरी, 18 अक्टूबर को हिसार में पीएम नरेंद्र मोदी रैलियां करेंगे.

21 अक्तूबर को हरियाणा में होगा मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 24अक्तूबर को आएगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रचार के लिए हरियाणा में कई स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाले हुए हैं.

ये भी पढ़ें: आज जारी होगा जेजेपी और इनेलो का घोषणा पत्र, इन मुद्दों पर होगा फोकस

Last Updated : Oct 12, 2019, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details