हिसार:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर परिषद हांसी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि ये अभियान 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. विधायक विनोद भयाना ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपना श्रद्धा सुमन प्रकट करते हुए कहा कि आज देश के दो महान शख्सियतों की जयंती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी.
विधायक ने कहा कि उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था. वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एकसाथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें. महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. जिससा असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है.