हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हांसी में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान - हांसी महात्मा गांधी जयंती

हांसी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि ये अभियान 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. इस दौरान हांसी के विधायक विनोद भयाना ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपना श्रद्धा सुमन प्रकट किया.

Cleanliness campaign in Hansi on Mahatma Gandhi birth anniversary
हांसी में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान

By

Published : Oct 3, 2020, 12:02 PM IST

हिसार:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर नगर परिषद हांसी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. बताया जा रहा है कि ये अभियान 17 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. विधायक विनोद भयाना ने महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को अपना श्रद्धा सुमन प्रकट करते हुए कहा कि आज देश के दो महान शख्सियतों की जयंती है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर भक्ति के बराबर है और इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा दी थी.

विधायक ने कहा कि उन्होंने स्वच्छ भारत का सपना देखा था. वे चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एकसाथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें. महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. जिससा असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है.

हांसी में महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान

वहीं विधायक ने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व हरियाणा प्रदेश में काफी कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के निर्देश पर आज वोकल फार लोकल पर कार्य पर जोर दे रही है.

वहीं एसडीएम जितेंद्र अहलावत ने हांसी को पॉलीथिन मुक्त एवं बेसहारा पशु मुक्त करने के संकल्पों को याद करते हुए कहा कि वे हांसी को पॉलीथिन और बेसहारा पशु मुक्त करने को लेकर वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों के सहयोग से वे अपने इस संकल्प को अवश्य पूरा करेंगे. उन्होंने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहरवासियों से मास्क का प्रयोग करने की अपील की.

ये भी पढ़ें:'कानून व्यवस्था खराब हुई तो राहुल गांधी की हरियाणा में नहीं होगी एंट्री'

ABOUT THE AUTHOR

...view details