हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मिलिए चौटाला परिवार के 'जबरा फैन' से, 15 साल बाद कटवाई दाढ़ी - ajpal david Cut the beard after 15 years

2004 में चौटाला सरकार जाने के बाद राजपाल डेविड ने कसम खाई थी कि जब तक दोबारा से चौटाला परिवार से कोई भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बन जाता तब तक वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे.

rajpal david Cut the beard after 15 years

By

Published : Oct 29, 2019, 11:31 PM IST

हिसार: नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्चपुर में एक किसान परिवार में जन्मे 48 साल के राजपाल डेविड चौटाला परिवार के प्रति सच्ची भक्ति का एक जिंदा प्रमाण है. राजपाल डेविड ने 2004 में इनेलो की सत्ता जाते ही कसम खाई की जब तक चौटाला परिवार से मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बन जाता तब तक वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे.

15 साल बाद कटवाई दाढ़ी

रविवार को जैसे ही दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली तो राजपाल डेविड की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राजपाल डेविड लगातार पहले इनेलो और अब जेजेपी के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दीवारों पर पोस्टर, देवीलाल के लिए गाने लिखकर उनकी ऑडियो कैसेट बनवाकर प्रचार करते आए हैं. उनका कहना है कि आज उनकी तमन्ना पूरी हो गई है.

मिलिए चौटाला परिवार के जबरा फैन से, 15 साल बाद कटवाई दाढ़ी

चौटाला परिवार की मौजूदगी में दाढ़ी कटवाई

सोमवार को राजपाल डेविड को चौटाला परिवार के सिरसा बुलाया और पूरे परिवार ने उनसे मिलने के बाद उनकी मौजूदगी में सिरसा अजय चौटाला, नैना चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में दाढ़ी कटवाई.

राजपाल डेविड ने कहा कि मेरी ये शर्त थी कि जब तक चौटाला परिवार का कोई भी सदस्य सत्ता में चंडीगढ़ की कुर्सी पर नहीं पहुंचते तब तक मैं दाढ़ी नहीं कटवाउंगा. उन्होंने बताया कि 2004 में चौटाला सरकार चली गई थी उस समय मैंने दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा ली थी. उन्होंने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने उनसे कहा कि तुम्हारी कसम अब पूरी हो गई है इसलिए दाढ़ी कटवा लो.

पार्टी के प्रचार में करोड़ों खर्च किए

राजपाल डेविड ने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं और मैंने इन 14 साल के दौरान कम से कम ढाई करोड़ रुपए खर्च कर दिए पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए. वहीं राजपाल की पत्नी सरोज और चाचा रतन सिंह ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी महसूस हो रही है.

दुष्यंत ने किया ट्वीट
वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को पार्टी के समर्थक राजपाल डेविड की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. दुष्यंत ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं मिर्चपुर, नारनौंद के राजपाल डेविड की प्रतिबद्धता और समर्पण की बहुत प्रशंसा करता हूं.

ये भी पढ़ें- पटाखों ने रोहतक की हवा में घोला 'जहर', लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details