हिसार: हांसी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि हांसी चरणसिंह मार्केट स्थित प्रेम स्टूडियो के मालिक से एक बार फिर बदमाश फिरौती मांगने उनकी दुकान पर पहुंच गए. बदमाशों द्वारा फिरौती मांगने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद दुकान के मालिक ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी.
जेल से निकलकर फिर मांगी फिरौती
बताया जा रहा है कि दो बदमाश दुकान के अंदर आने के बाद दुकान मालिक से कहते हैं कि तुम्हारी समझ में नहीं आता क्या इतनी बार समझा दिया है. हाथ पैर तुड़वाकर मानोगे क्या. बताया जा रहा है कि फिरौती मांगने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद दुकान मालिक ने बदमाशों की शिकायत पुलिस को दी.
थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि प्रेम स्टूडियो के मालिक से धर्मबीर पंडित द्वारा फिरौती मांगी गई है. साथ ही फिरौती ना देने पर हाथ पांव तोड़ने की धमकी दी गई है. उन्होंने बताया की शिकायतकर्ता ने बताया की दो लोग स्टूडियो के आए थे. वहीं चार से पांच लोग स्टूडियो के बाहर खड़े थे.