हिसार: जिले के गो अभ्यारण्य में गोवंश के मौत का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गो अभ्यारण्य में अब केवल 250 के करीब गोवंश बचे हैं. जबकि यहां पर 3 हजार के लगभग गोवंश की संख्या थी. जिसको लेकर गोभक्तों ने क्रांतिमान पार्क में एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन से गो अभयारण्य के गोवंशों की जिम्मेदारी उन्हें देने की मांग की.
बताया जा रहा है कि जिलें में गो अभ्यारण्य पिछले वर्ष नवंबर में शुरू किया गया था. पिछले सात महीने में यहां करीब 2350 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है. हर महीने गो अभ्यारण्य में लगभग 342 से ज्यादा गायों की मौत हुई है. ये पहला मामला नहीं है. जब यहां गायों की मौत हुई हैं. सर्दियों में भी यहां सैकड़ों गायों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद सामाजिक और धार्मिक संस्थानों ने गायों की मौत को लेकर विरोध किया था.