हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसारः कैप्टन अभिमन्यु बोले, 'ऐसे ही चलता रहा तो बन जाएगा कांग्रेस मुक्त भारत' - कै. अभिमन्यु का कांग्रेस पर हमला

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस दिशाहीनता और दूर दृष्टिहीनता के कारण बिखराव की ओर है. कैप्टन अभिमन्यु ने आगे कहा कि कांग्रेस को जनमानस की भावनाएं समझ नहीं आ रही हैं.

captain abhimanyu

By

Published : Aug 10, 2019, 10:09 AM IST

हिसारःनारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा हालात पर न सिर्फ सवाल उठाए, बल्कि कांग्रेस के भविष्य पर भी प्रश्न खड़े किए.

'दिशाहीनता के कारण बिखर रही कांग्रेस'
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस दिशाहीनता और दूर दृष्टिहीनता के कारण बिखराव की ओर है. कैप्टन अभिमन्यु ने आगे कहा कि कांग्रेस को जनमानस की भावनाएं समझ नहीं आ रही हैं. यही उनके पतन का सबसे बड़ा कारण है. कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जरा सोचिए जिस 370 के फैसले पर पूरा देश एक तरफ है, उस फैसले पर भी कांग्रेस एकजुट नहीं है. इसी तरह चलता रहा तो कांग्रेस बिखर कर लुप्त हो जाएगी और कांग्रेस मुक्त भारत बन जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

बास गांव में जलघर का शिलान्यास
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बास गांव में एक जलघर का शिलान्यास किया. जो करोड़ों की लागत से बनेगा.

  • 3 करोड़ 62 लाख की लागत से बनेगा जलघर.
  • जलघर बनने के बाद प्रति व्यक्ति135 लीटर पानी मिलेगा.
  • हलके में पीने के पानी की समस्या कुछ हद तक सुलझेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details