हिसार:गांव उगालन के राजकीय स्कूल में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कई बातें कही. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी समारोह में मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के नेता एडवोकेट सुशील खरब अपने हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए. सुभाष बराला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर व पार्टी का चुनाव चिह्न देकर विधिवत रूप से भाजपा में शामिल किया.
वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब हरियाणा में पैसे या पर्ची से नहीं बल्कि पेपर देकर मेरिट में आने वाले युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. इससे प्रदेश की 2.60 करोड़ जनता में साकारात्मक संदेश गया है और सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है. अब राज्य के युवा नेताओं के पीछे भागने और पर्चियां देने में नहीं बल्कि पढ़ाई करके नौकरियां पाने में विश्वास करने लगे हैं.
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इनेलो सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 5630 लोगों को नौकरियां दी गई थीं जबकि भूपेंद्र हुड्डा की सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 18 हजार लोगों को नौकरियां दी गईं. वर्तमान प्रदेश सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल में 1 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है.
वित्त मंत्री ने कहा कि हुड्डा सरकार ने 10 सालों में शहीदों के 18 आश्रितों को नौकरियां दी जबकि वर्तमान सरकार ने तो 1965 व 1971 के युद्धों के वीर-शहीदों के परिजनों तक को ढूंढ-ढूंढकर 280 आश्रितों को नौकरियां देने का काम किया है.