हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हिसार में बीएसएफ का जवान पाया गया कोरोना पॉजिटिव - हिसार कोरोना केस

सिरसा रोड पर स्थित बीएसएफ कैंट का एक जवान कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित जवान आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. जवान को दिल्ली में ड्यूटी करने के दौरान चोटिल होने के बाद रेस्ट के लिए हिसार स्थित बीएसएफ कैंट में सात मई को भेजा गया था.

हिसार
हिसार

By

Published : May 12, 2020, 9:17 AM IST

हिसार: जिले में एक बीएसएफ के एक जवान में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. बीएसएफ के जवान को अन्य तीन के साथ सात मई को दिल्ली से हिसार बीएसएफ कैंप में भेजा गया था और इन्हें बीएसएफ ने ही अपने यहां पर क्वारंटाइन कर रखा था. अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में चारों जवानों के सैंपल की जांच की गई जिनमें से एक का सैंपल पॉजिटिव पाया गया.

हिसार जिले में नया पॉजिटिव केस सिरसा रोड स्थित बीएसएफ कैंप में सामने आया है. संक्रमित जवान ने रविवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल दिया था. उस दौरान संक्रमित युवक का सैंपल जांच के लिए जिला स्थित अश्व अनुसंधान केंद्र की लैब में भेजा गया था. इसके बाद सोमवार रात करीब नौ बजे संक्रमित जवान के सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

ये भी पढ़ें-पंचकूला: कोरोना संक्रमण के चलते 2722 लोगों के नमूने लिए, 2532 की रिपोर्ट नेगेटिव

इसके बाद विभाग द्वारा बीएसएफ कैंट को कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया है. संक्रमित जवान के छह साथियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिन्हें कैंट में ही क्वारंटाइन किया गया है. कोरोना पॉजिटिव जवान को हिसार नागरिक अस्पताल से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस पॉजिटिव केस को हिसार में गिना जाएगा या नहीं क्योंकि इस जवान को दिल्ली से हिसार बीएसएफ कैंप में भेजा गया था और आते ही क्वारंटाइन किया गया था. जवान मूल रूप से आंध्र प्रदेश का रहने वाला है. वहीं अब हिसार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच हो गई है.

वहीं हिसार नागरिक अस्पताल की तरफ से सोमवार सुबह जिला स्थित केंद्र अश्व अनुसंधान केंद्र की लैब में भेजे गए 152 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है और 70 सैंपल की आनी बाकी है. अस्पताल प्रशासन की तरफ से सोमवार को करीब 200 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. यह सभी सैंपल फील्ड टीम द्वारा लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-जींद: डिफेंस कॉलोनी और रोहतक रोड कंटेनमेंट जोन घोषित, प्रशासन ने किया सील

ABOUT THE AUTHOR

...view details