हिसार:बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने पन्ना प्रमुखों की बैठक ली. इस बैठक में बीजेपी के संगठन मंत्री सुरेश भट्ट, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, विधायक डॉ. कमल गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहें.
वंशवाद पर उठ रहे सवालों पर बोले बृजेंद्र सिंह, कहा- मेरी काबिलियत पर पार्टी ने दिया टिकट
जिले के नलवा विधानसभा में पन्ना प्रमुखों की बैठक हुई. इस बैठक में लोकसभा प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह ने पन्ना प्रमुखों से मुलाकात की.
'विकास कार्यों को जनता के बीच में लाना उद्धेश्य'
इस दौरान बृजेंद्र सिंह ने लोकसभा चुनावों के मुद्दों को लेकर कहा कि बीजेपी देश की सुरक्षा और विकास कार्यों को जनता के बीच लेकर आएगी.
'वंशवाद पर उठे सवालों का दिया जवाब'
बृजेंद्र सिंह ने टिकट मिलने को लेकर उठ रहे वंशवाद के सवालों को नकारते हुए कहा कि उन्हें टिकट मिलने के बाद मेरे पिता ने पार्टी के साथ-साथ राज्यसभा से भी अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने उनकी काबिलियत को देखते हुए टिकट दिया है.