हिसार: निधन के बाद शवों का अंतिम संस्कार तो हुआ, मगर उनकी अस्थियों को अब तक शमशान भूमि के लॉकर में ही रखना पड़ रहा है. हिसार में दो मुख्य श्मशान गृह में लगभग 65 अस्थियां रखी हैं. लॉकडाउन खुलने के बाद ही परिजन पंडित से पूजा-अर्चना करवा कर इनका विसर्जन करवा पाएंगे, लेकिन कब ? इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है. वहीं शम्शान गृह में सभी लॉकर भरे होने के कारण कुछ परिजन अस्थियों को या तो घर में रख रहे हैं या मंदिर और पेड़ों पर रख रहे हैं.
शम्शान में लकड़ी का काम देख रहे लालचंद ने बताया कि लॉकडाउन में कोई हरिद्वार नहीं जा पा रहा इसलिए अस्थियां यहां लॉकर में रख रहे हैं. बस स्टैंड के पीछे बने श्मशान गृह में 31 अस्थियां रखने के लिए लॉकर बने हुए हैं. उसके अलावा लावारिस शवों के लिए अलग व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें-इटली की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला की गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुई मौत