हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'मिशन-75 प्लस' के साथ बीजेपी की संकल्प पत्र यात्रा शुरू, लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव

भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 'संकल्प पत्र संकलन' यात्रा की शुरुआत की है. हिसार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की.

bjp yatra

By

Published : Jul 29, 2019, 10:45 PM IST

हिसार: बीजेपी की ये संकल्प पत्र संकलन यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में निकाली जाएगी. आगामी 1 अगस्त को करनाल में कृषि मंत्री ओपी धनखड़ इस यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. यात्रा में शामिल वाहन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए एलईडी स्क्रीन लगाई गई है साथ ही मेनिफेस्टो को लेकर लोगों से सुझाव जानने के लिए सुझाव पेटी भी रखी गई है.

यहां देखें वीडियो.

इन सुझावों को एकत्र कर ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र तैयार करेगी. वहीं हिसार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान अनेक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं को बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने पार्टी में शामिल किया.

सुभाष बराला ने कहा कि विधानसभा चुनाव की दृष्टि से संकल्प पत्र संकलन यात्रा की शुरुआत की गई है. इस यात्रा में वाहनों में सुझाव पेटी रखवाई गई हैं. इस यात्रा के दौरान वाहन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे और अपनी आगामी सरकार को लेकर जनता अपने सुझाव इस पेटी में देगी. सुझाव के लिए परफॉर्मा भी रखा गया है. इन सुझावों को एकत्र कर ओपी धनखड़ के नेतृत्व में बनाई गई कमेटी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का संकल्प पत्र तैयार करेगी.

वहीं हरियाणा में महागठबंधन को लेकर सुभाष बराला ने कहा कि जो लोग अपनी पार्टी को संगठित नहीं रख पाए, उनके भी अनेक टुकड़े हो गए. ऐसे लोग अपना अस्तित्व बचाए रखने में विफल रहे हैं. ऐसे लोग अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए गठबंधन की बात कर रहे हैं. इस प्रकार के गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details