हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Local body Election: बीजेपी अकेली लड़ेगी हरियाणा निकाय चुनाव, उम्मीदवारों का फैसला 1 जून को

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. ये जानकारी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने दी. शनिवार को हिसार में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला किया गया.

bjp will fight haryana civic elections alone
bjp will fight haryana civic elections alone

By

Published : May 28, 2022, 8:51 PM IST

Updated : May 29, 2022, 10:44 AM IST

हिसार: बीजेपी हरियाणा में निकाय चुनाव (Haryana Local body Election) गठबंधन सहयोगी जेजेपी के साथ नहीं बल्कि अकेले लड़ेगी. हिसार में हुई बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने ये जानकारी दी. हिसार में हुई बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया. हरियाणा में इस समय बीजेपी जननायक जनता पार्टी के साथ गठबंधन में सरकार चला रही है. चुनाव की घोषणा के बाद से ये सवाल उठ रहा था कि बीजेपी और जेजेपी निकाय चुनाव गठबंधन में लड़ेंगी या अकेले.

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में ये फैसला किया गया है कि नगर परिषद और नगर पालिका चुनाव में बीजेपी गठबंधन के बजाय अकेली चुनाव लड़ेगी. सभी नगर परिषदों में सिंबल पर चुनाव लड़ा जायेगा. नगर पालिका और वार्डों के चुनाव जिला इकाई पर छोड़ा गया है. जो जिला इकाई नगर पालिका चुनाव सिंबल पर लड़ना चाहती हैं उन्हें सिंबल की अनुमति दी जायेगी. इसी तरह सभी जिला जहां भी वार्ड का चुनाव सिंबल पर लड़ने का फैसला करेंगी उनको इसकी अनुमति देंगे.

बीजेपी अकेली लड़ेगी हरियाणा निकाय चुनाव, उम्मीदवारों का फैसला 1 जून को

1 जून को पार्टी चुनाव समिति की अगली बैठक पंचकूला में होगी. इस मीटिंग में चुनाव के उम्मीदवारों पर फैसला लिया जायेगा. उससे पहले हर जिले में एक पर्यवेक्षक भेजने का फैसला लिया गया है. 30 और 31 मई को ये पर्यवेक्षक जिले के पदाधिकारियों और उस इलाके के विधायकों के साथ मीटिंग करके उम्मीदवारों की रिपोर्ट तैयार करेंगे. इस रिपोर्ट पर फैसला 1 जून की पंचकूला बैठक में किया जायेगा. ओम प्रकाश धनखड़, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला पर्यवेक्षक की सूची:

क्रमांक जिला नाम
1 पंचकूला घनश्याम दास अरोड़ा
2 अंबाला वेदपाल एडवोकेट
3 यमुनानगर डॉक्टर संजय शर्मा
4 कुरुक्षेत्र मोहन लाल कौशिक
5 कैथल कंवर पाल गुर्जर
6 करनाल मूलचंद शर्मा
7 पानीपत भगवान दास कबीरपंथी
8 सोनीपत कैप्टन अभिमन्यु सिंह
9 रोहतक धूमन सिंह
10 जींद जेपी दलाल
11 फतेहबाद मनीष ग्रोवर
12 हिसार डॉक्टर पवन सैनी
13 सिरसा बनवारी लाल
14 भिवानी नायब सैनी
15 दादरी जी. एल. शर्मा
16 महेंद्रगढ़ कमल गुप्ता
17 रेवाड़ी मनीष मित्तल
18 झज्जर महिपाल ढांडा
19 गुरुग्राम अरविंद यादव
20 पलवल संतोष यादव
21 नूंह सुभाष बराला

हरियाणा के हिसार जिले में बीजेपी की दो दिवसीय (BJP meeting in Hisar) मीटिंग शनिवार को खत्म हो गई. शनिवार की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शामिल हुए. इस बैठक में मनोहर लाल के अलावा हरियाणा बीजेपी के सभी केंद्रीय मंत्री, विधायक और सांसदों ने हिस्सा लिया. कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व गृह मंत्री अनिल विज, कृष्णपाल गुज्जर, भूपेंद्र यादव , प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत कई बड़े नेता हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसारमें मौजूद रहे.

हरियाणा नगर निकाय चुनाव कार्यक्रम- हरियाणा में 18 नगर परिषद और 31 नगर पालिका के लिए चुनाव (Haryana Local Body Election) होने जा रहे हैं. जिसके लिए वोटिंग 19 जून को होगी और मतगणना 22 जून को. उससे पहले सभी सियासी दल अपना दमखम दिखाने में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र में 29 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में रैली का आयोजन कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने भी हरियाणा में अब अपनी कमर कसते हुए 30 मई से 1 जून को चंडीगढ़ में चिंतन शिविर का आयोजन किया है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक: ओपी धनखड़ बोले- सभी निकाय चुनाव जीतकर ट्रिपल इंजन सरकार बनायेगी बीजेपी

Last Updated : May 29, 2022, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details