हिसार:उकलाना में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनमें जोश भरने का काम किया. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कुमारी सैलजा ने हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र (HARYANA VIDHAN SABHA MONSOON SESSION) को लेकर मनोहर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास मुद्दें बहुत है लेकिन सरकार ने समय बहुत कम रखा है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष की जो जिम्मेदारी होती है उसको कांग्रेस पार्टी बखूबी निभाएगी. आज हमारी पार्टी के पास इतने मुद्दे हैं कि हम आसानी से मनोहर सरकार को घेर सकते हैं. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी सहित कई मुद्दें ऐसे हैं कि बीजेपी को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा. लेकिन सत्र 24 अगस्त को खत्म हो जाएगा इसलिए विपक्ष के पास इतना समय नहीं है कि वो सभी मुद्दों पर बात कर पाए.